नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक को दिया युवाओं ने ज्ञापन

पत्रकार जाफ़र लोहानी

http//www.daylife.page

जयपुर।  नेहरू युवा केन्द्र संगठन  के क्षेत्रीय निदेशक भुवनेश जैन व राजस्थान राज्य निदेशक पवन अमरावत को युवाओं द्वारा सामुहिक  ज्ञापन दिया।

युवाओं ने नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के जिला युवा अधिकारी व राजेंद्र सैन की मिली भगत होने का आरोप लगाते हुये ज्ञापन में बताया है कि पिछले 8 वर्ष से राजेंद्र सैन द्वारा कार्यक्रम करवाये जाते है जबकी नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम युवा मंडलो द्वारा करवाने चाहिए।और कभी कार्यक्रम होता है तो कभी भी युवा मंडल व युवती मंडलो को सूचनाएं नही दी जाती हैं व राजेंद्र सैन द्वारा फर्जी तरीकों से कार्यक्रम कर के बजट उठा लिया जाता है जो कि सरकार के बजट का दुरुपयोग कर रहे है। व राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक चयन प्रक्रिया में जान पहचान के युवा का चयन करने का गम्भीर आरोप लगाये है। 

और युवा मण्डलों के लिए दी जाने वाली खेल सामग्री को भी अपने जान पहचान के युवाओं को वितरित की जाती है जबकि बहुत से ऐसे सक्रिय युवा मंडल है लेकिन आज तक उनको खेल सामग्री वितरण नही की गई ऐसे बहुत से गम्भीर आरोप लगाये है  इससे गुस्साए युवाओं ने ज्ञापन दिया व दोषियों पर करवाई करने की मांग की है व अगर दोषियों के खिलाफ करवाई नही की जाती तो युवा मंडल के सदस्यो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अविनाश चौधरी, नागरमल कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत युवा मंडल अध्यक्ष गिरधारी मामोड़िया, मनोज कुमार, नीतु जाजोरिया,  ओमप्रकाश कुड़ी, जयप्रकाश इत्यादि युवाओं ने ज्ञापन दिया जिसको लेकर अधिकारियों ने संबंधित मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन युवाओं को दिया है।