भाजपा किसान नेता ने जन्मदिन के अवसर पर गौ सेवा एवं वृक्षारोपण कार्य किया
मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश के मंत्री पूर्व पार्षद जगदीश गुड्डू सैनी ने अपने 48वें जन्मदिन के अवसर पर पवित्र स्थल त्रिवेणी धाम जाकर ठाकुर के दर्शन कर गुरु रामरीछपाल दास महाराज व त्रिवेणीधाम के पुजारी रघुनाथ से आशीर्वाद लिया एवं गौशाला में हरा चारा, गुड़ और बंदरों को फल खिलाकर हुंकार किया। वहीं दूसरी ओर कुमावत धर्मशाला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। शाहपुरा स्थिति राधा गोविंद मंदिर में पौधारोपण का कार्य किया। गुड्डू सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
इस अवसर पर मनीष बासानीवाल, जयराम सराधना, गोपाल सराधना, अक्षय शर्मा, किसान नेता सरदारमल यादव, भाजपा युवा मोर्चा के महेंद्र सिंह गुर्जर, रामकरण गुर्जर, संचित शर्मा, सुनील सैनी, श्याम सुंदर सैनी, पवन कुमार बागड़ी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।