हिंदू जागरण मंच ने मॉब लीचिंग के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन


http//www.daylife.page

भीलवाड़ा। हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा द्वारा झालावाड़ के झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि की मॉब लीचिंग के तहत जो निर्मम हत्या की गई थी और उसका वीडियो बनाकर समाज में दहशत का माहौल पैदा किया गया था, ऐसे हत्यारों की गिरफ्तार किया जाये और फाँसी की सजा की मांग करते हुए आज प्रातः बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृष्णा वाल्मीकि को न्याय दिलाने की शपथ लेकर कलेक्ट्री पहुँच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। 

सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुवावजा देने की मांग की और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग रखी। सह विभाग संयोजक दीपेन्द्र सिंह खारिया, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह मोटरास, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह पंवार, जिला संयोजक मौसम व्यास, महानगर संयोजक शुभम सोनी, महानगर महामंत्री भूपेन्द्र सिंह जामोली, बहुबेटी आयाम प्रमुख रोहित डागला, लवजिहाद प्रमुख चेतन गोरण, किशन मालावत, मुकुल चनाल, रवि चनाल, केशव राठौड़, भावेश पारीक सहित जितेन्द्र सिंह आसीन्द आशिष मिश्रा चंद्रभान सिंह झालरा विक्रम सिंह कीड़ीमाल अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।