विद्यार्थी सेवा केन्द्र बनने से विद्यार्थियों को सभी सुविधाओं का लाभ एक ही जगह मिल सकेगा :शिक्षा राज्य मंत्री
http//www.daylife.page
जयपुर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि श्री कल्याण रा.उ.मा.वि में बनने जा रहे विद्यार्थी केंद्र के बनने से विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी कार्य मार्कशीट, माईग्रेशन प्रमाण पत्र सहित सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सीकर जिले के श्री कल्याण विद्यालय के खेल मैदान में 50 लाख रूपये की लागत से शुरू होने वाले विद्यार्थी केन्द्र का शिलान्यास करने के बाद एवं अपनी बड़ी बहन श्रीमती भंवरी देवी वरिष्ठ अध्यापिका के सेवानिवृति कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी केंद्र सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त होगा और इसके संचालन से क्षेत्र के विद्र्याथियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें जिला मुख्यालय पर ही वह सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी।
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम में अनेक विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय स्थित श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए 50 लाख रूपये, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को 50 लाख रूपये एवं ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए ढ़ाई लाख रुपए, जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 10 लाख रूपये की लागत से ऑडिटेरियम बनाने की की घोषणा की।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से यदि कोई शिक्षा विभाग का कर्मचारी कोरोना काल में ड्यूटी करने के दौरान संक्रमित होने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है तो उसके परिजनों को 50 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और यदि ऎसा कर्मचारी जो कि शिक्षा विभाग का है लेकिन कोरोना काल के दौरान ड्यूटी नहीं कर रहा था लेकिन फिर भी संक्रमण की चपेट में आने से मृत्यु हुई हो तो उसके परिजनों को हितकारी निधि योजना से 3 लाख रूपये की सहायता राशि देने का निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार की आबादी वाले राजस्व गांवों में 1200 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जायेंगे, जिसमें जिले में पहले चरण में करीब 15 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है और जिले के कुल 51 विद्यालय उन बारह सौ विद्यालयों में शामिल होंगे लेकिन यदि कोई विद्यालय विकास समिति, जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रस्ताव भेजती है और अंग्रेजी माध्यम स्कूल चलाना चाहते हैं तो उस विद्यालय को भी अंग्रेजी मीडियम में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा जिससे गरीब विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निःशुल्क पढ़ सके। यह सुविधा इस सत्र से शुरू की जायेगी।
कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।