http//www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर में हुई चयन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ जो 12 से 14 जुलाई तक चंडीगढ़ में होने वाली रास्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन देश के लीये करंगे। जिला टैनिस क्रिकेट संघ के कन्वीनर जतिन जोशी ने बताया कि टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-23 चंडीगढ़ में होगी। जिसमे मनीष शर्मा, प्रतीक प्रताप, सिकन्दर कुरेशी, ऋषि राज व्यास, कमलेश जाट, कोच जतिनजोशी,होंगे जिला टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सम्पत कोठारी ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।