फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने लालचन्द कटारिया को बताई अपनी पीड़ा

विधायक निर्मल कुमावत ने कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया से वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने की मांग की 


सांभर से शैलेश माथुर

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया से मुलाकात कर गुहार लगायी है कि ब्लॉक सीएमएचओ सांभरलेक के अधीन सीएचसी सांभर, फुलेरा, नरायना, किशनगढ रेनवाल तथा  पीएचसी मण्ढाभीमसिंह, हरसोली, बधाल, भैंसलाना सहित सभी सेण्टरों पर 18 प्लस युवाओं हेतु वैक्सीन सेण्टर खुलवाया जाये। विधायक निर्मल कुमावत ने लालचन्द कटारिया को लिखित में यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में उनकी ओर से पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर ग्रामीण, जिला कलक्टर, एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तक को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है, जिसकी वजह से वैक्सीनेशन के लिये भारी समस्या तक पैदा हो गयी है।