जयपुर। विश्व शान्ति परिषद के तत्ववावधान में राजस्थान दूरदर्शन केन्द्र में उपाध्यक्ष ज़ाकिर खान के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें दूरदर्शन कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
ज़ाकिर खान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिंकसिटी जयपुर में हमें शहर, शहर के बाहर, कॉलोनियों, मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर उनकी देख रेख करनी चाहिए ताकि आने वाले वक्त में ऑक्सीजन की कमी महसूस ना हो और सभी शहरवासियों को राहत मिल सके।