सनराइज कॉलोनी मनोहरपुर में अब होगी पानी की समस्या दूर

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने शीघ्र पानी की टंकी बनवाने का दिया आश्वासन

जाफ़र लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की सनराइज कॉलोनी में कई दिनों से चल रही पानी की गंभीर समस्या का समाधान होगा। इस बाबत मुस्लिम विकास समिति की मांग पर शुक्रवार को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी ने कॉलोनी का निरीक्षण किया व पानी की टंकी के लिए आरक्षित भूमि पर टंकी बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में अधूरी पड़ी पाइपलाइन को जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सनराइज कॉलोनी में करीब 60 परिवार रहते हैं। जिनके पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां के लोगों को कई को किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है।