जयपुर। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने सिविल लाईन्स स्थित अपने आवास पर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं को अल्पसंख्यक मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किये।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान हनुमानगढ की एमएसडी कॉलेज व माता संतोष देवी पैरा मेडिकल कॉलेज, सिरोही की अजित विद्या मंदिर व एस.पी. कॉलेज, जैसलमेर की एचएफएम डिग्री कॉलेज व अर-रशीद मेमोरियल स्कूल, श्रीगंगानगर की माता गुजरी खालसा कॉलेज तथा दौसा की सेंट जेवियर्स संस्था को प्रमाण पत्र वितरित किये।
उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा ऎसी संस्थाएं जिनकी समिति में दो तिहाई से अधिक सदस्य अल्पसंख्यक समुदाय से है, उन संस्थाओं को अल्पसंख्यक मान्यता दर्जा प्राप्त होने संबंधी प्रमाण पत्र जारी किये जाते है। इस आधार पर ये संस्थाएं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सहायता प्राप्त करने के लिये योग्य होती हैं। समस्त संस्था संचालकों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये जाने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया।