गौमाता की सेवा मानव जीवन के लिए पुनीत कार्य : रामकुमार कस्वा

जाफ़र लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। श्रीश्याम गौशाला भूतनाथ वाटिका में महंत अर्जुनदास महाराज के सानिध्य ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा के  मुख्य आतिथ्य, नवलपुरा सरपंच सीता देवी यादव की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेन्द्र कुमार कृष्णिया व थानाधिकारी मनोहरपुर अशोक कुमार थानाधिकारी मनोहरपुर की मौजूदगी में शनिवार को भामाशाह संतोष मित्तल ने अपने माता-पिता की सालगिरह पर गौ माता के छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली कस्वा ने कहा कि गौमाता की सेवा मानव जीवन के लिए पुनीत कार्य है। मानव को इसके लिए बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है । हमें चाहिए कि हम अधिक से अधिक सरकार की गाडलाइन की पालना करते रहे। यही भीड़भाड़ से दूरी बनाकर रहे। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया  ने कहा कि  बाजारों व सडकों पर घुमती गायों को गौशाला में स्थान देना और  उनकी गौशाला में सेवा करना उत्कृष्ट कार्य है। थानाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि गौशाला गायों के लिए छप्पन भोग तैयार करना अपने आप में एक अनूठी पहल है। उन्होंने गौ सेवा से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। 

विवेकानंद पीजी महाविद्यालय के संस्थापक मेघराज यादव ने कहा कि गौशाला के विकास के लिए वह जितनी मदद कर सकते हैं करेंगे। उन्होंने  गौशाला में एक कमरा बनाने की घोषणा  की। इस अवसर मनोहरपुर के भामाशाह श्रीकृष्ण अशोक जी चौधरी ने भी अपने पिता स्वर्गीय राधेश्याम चौधरी की स्मृति ने भी कमरा निर्माण की घोषणा की।  कैलाश मंगल रूंडल वाले  ने भी एक हाल बनाने की घोषणा की। भगवान सहाय बेनीवाल ने ग्यारह हजार , खटीक समाज के अध्यक्ष  जगमाल असवाल, बिहारी लाल असवाल ने चारे के लिए ग्यारह हजार रूपये, मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष  महेंद्र गुर्जर ने इक्कीस सौ रूपये, डाक्टर सुशील गोयल ग्यारह सौ रूपये, ऱमेश जी धोलू खातोदिया ने अपनी दादी सूरजी देवी की स्मृति में पानी की खैल़ बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच  सीता बलवीर यादव ने कहा कि नवलपुरा पंचायत में गौशाला बेहतर काम करे यह नवलपुरा पंचायत की जिम्मेदारी है ।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गौशाला  में पानी की टंकी, बिजली की समुचित व्यवस्था के कार्य किये जाएंगे तथा गौशाला में सार सम्भाल व पशु हार रखने के लिए एक कमरा निर्माण करवायेगी इस अवसर पर कार्यक्रम में विनोद माधाणी, मुकेश माधाणी, पीसी सैनी, संपूर्णानंद शर्मा,अमरचंद यादव अविका क्लासेज ,रितेश भट्ट,वीर भगतसिंह शाखा के पवन सैन, कैलाश जलजला, खुशाल जांगिड़, मष सैन, राधेश्याम मिश्रा, निशान्त शर्मा जी, प्रवीण अग्रवाल, रमेश यादव, सुनिल यादव, विकास, जयराम, कमलेश, हिमांशु, अकित, सीताराम ठुकरान, पुष्पेन्द्र, लालचंद खातो दिया, शुभम, व्यास, दीपक कुमावत,सुल्तान हंडिया, श्याम बिछ वालिया,डाक्टर चन्द्रकांत कुमावत, पवन जी, मुकेश उपस्थित रहे।