गुढा साल्ट की कॉलोनी में नालियों का पानी भरने से रास्ता जाम हो रहा है
शैलेश माथुर सांभर सेसांभरझील (जयपुर)। गुढा साल्ट के अनेक वार्डों में नालियों के जगह जगह जाम होने के कारण सड़क पर चारों और गंदगी फैल रही है, जिसकी वजह से आमजन की परेशानी लगातार बढती जा रही है। साफ सफाई के लिये लोगों को जागरूकता का संदेश देने वाला जिम्मेदार विभाग व जनप्रतिनिधि तक बेबस बने हुये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त नालियों का निर्माण करवाया गया था उसमें तकनीकी खामियां इतनी ज्यादा है कि पानी आगे की ओर नहीं जा पाता है तो दूसरी ओर पानी निकासी के माकूल इंतजाम नहीं होने के कारण यह समस्या अब लोगों के लिये मुसीबत बन चुकी है।
अब हालात ये हो गये है कि सड़क पर बहते पानी को रोकने के लिये इस नालियों में मिटटी तक भर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालियों के निर्माण में कुछ स्थानीय लोगों की ओर से भी खुद की सुविधा का ख्याल रखते हुये इसमें बाधा उत्पन्न करने से इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं मिल पा रहा है। यह बताया जा है कि गांव में इन नालियों का निर्माण विधायक फण्ड से करीब तीन साल पहले करवाया गया था लेकिन नालियों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण भी इसकी वास्तविक स्थिति सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर पर्याप्त साफ सफाई का अभाव होने के कारण भी लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।