एसएचओ करिश्‍मा सिंह की बाइक चुराने की हिम्‍मत किसने की?

जानने के लिये देखिये सोनी सब का 'मैडम सर'



http//www.daylife.page

मुम्बई। सोनी सब अपने हल्‍के-फुल्‍के मनोरंजक शो 'मैडम सर' से दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहा है। गुल्‍की जोशी और युक्ति कपूर इस शो में हसीना और करिश्‍मा की भूमिका निभा रही हैं। यह शो अपने नये एपिसोड्स के साथ वापस लौट आया है और इसमें दर्शकों को कई बिल्‍कुल नये नाटकीय मोड़ देखने को मिलेंगे। एसएचओ हसीना मलिक (गुल्‍की जोशी) और सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह (युक्ति कपूर) के रास्‍ते फिलहाल जुद़ा हैं और वे अपने-अपने थानों का कार्यभार संभाल रही हैं। इस बीच करिश्‍मा सिंह को अब एक नई अनूठी चुनौती का सामना करना पड़ता है, क्‍योंकि किसी ने उनकी मोटरबाइक चुरा ली है। 

सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह ने गोमती नगर पुलिस स्‍टेशन से अपना नया सफर शुरू किया है और उसे अच्‍छे से पता है कि उनके लिये यह सफर आसान नहीं होने वाला, क्‍योंकि उस थाने में पुरूष कर्मियों का आधिपत्‍य है। इस थाने में करिश्‍मा का होना उसके लिये चुनौतिपूर्ण है, क्‍योंकि उसके नये सहक‍र्मियों को थाने में एक महिला पुलिसकर्मी का आना रास नहीं आ रहा है। करिश्‍मा के आने से नाखुश कॉन्‍सटेबल चम्‍पक उसकी मोटरबाइक चुरा लेता है, ताकि वह वहां पर टिकने न पाये। चोरी के इस नये केस को लेकर मीडिया बवाल मचा देती है, क्‍योंकि करिश्‍मा के नये थाना-इन-चार्ज बनने के शुरूआती दिनों में ही यह चोरी हुई है। दर्शकों को यह सब देखने में काफी मजा आने वाला है क्‍योंकि, एसएचओ हसीना मलिक और सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह इस केस को सुलझाने के लिये फिर से एकजुट हुई हैं। 

क्‍या एसएचओ हसीना मलिक और सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह अपराधी को पकड़ पायेंगी? क्‍या वे पता लगा पायेंगी कि कॉन्‍सटेबल चम्‍पक ने मोटरबाइक चुराई है?

सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह का किरदार अदा कर रहीं युक्ति कपूर ने कहा, ''मैडम सर' के सेट पर शूटिंग करने में काफी आनंद आता है। इसकी स्क्रिप्‍ट हमेशा ही बेहद खूबसूरती से लिखी होती है और मुझे बेहतर परफॉर्म करने के लिये प्रेरित करती है। करिश्‍मा के लिये यह समय काफी मुश्किल भरा है, क्‍योंकि उसकी पोस्टिंग एक नये थाना में हुई है और कामकाज संभालने के कुछ ही दिनों में, उसकी मोटरबाइक चोरी हो गई है। दर्शकों को काफी मजा आने वाला है, क्‍योंकि हसीना और करिश्‍मा इस मामले को सुलझाने और चोर को सबक सिखाने के लिये एक साथ आई हैं।