मैडम सर’ की टीम 7 जून को नये एपिसोड्स के साथ लौट रही है
http//www.daylife.pageमुम्बई। सोनी सब का शो ‘मैडम सर’ चार महिला पुलिस अधिकारियों की कहानी है, जो दिल से पुलिसगिरी करती हैं और अपने अनोखे तरीके से मामलों को सुलझाती और अपराध को खत्म करती हैं। इस शो का आगामी ट्रैक दर्शकों को एक नये मोड़ से रोमांचित करेगा, क्योंरकि एसएचओ हसीना मलिक (गुल्कीी जोशी) और सब इंस्पेदक्टएर करिश्माड सिंह (युक्ति कपूर) अपने-अपने पुलिस थानों को चलाने के लिये अस्थांयी तौर पर अलग हो जाएंगी। इस शो के ताजा एपिसोड्स 7 जून 2021 से प्रसारित होंगे।
करिश्मा की पोस्टिंग गोमती नगर पुलिस थाने में होगी, क्योंेकि उस थाने की पिछली इंस्पेनक्ट र बुलबुल बीमार है। करिश्मा इस पुलिस थाने को कुछ समय के लिये चलाने को लेकर रोमांचित है, लेकिन उसे पता है कि यह आसान नहीं होगा, क्योंुकि वहां पूरी तरह पुरुषों का कब्जान है और इस तरह, करिश्माी को अपनी नई भूमिका में अतिरिक्तस चुनौतियां मिलेंगी। आगामी एपिसोड्स में करिश्मा की असली परीक्षा होगी। वह गैरपेशेवर रवैये को दूर करने और अपने नये दीवाने राजबीर तोमर उर्फ कंप्यूाटर से निपटने की कोशिश करेगी।
करिश्मा कैसे पुरुष अधिकारियों से अपने आदेशों का पालन करवाएगी और क्यान ऐक्शनन से भरे उसके कदम उसे प्रसिद्धि दिलायेंगी, जिसकी वह हकदार है? आने वाले एपिसोड्स में इन सब बातों का पता चलेगा।
सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में सब इंस्पेपक्टएर करिश्मा सिंह की भूमिका निभा रहीं युक्ति कपूर ने कहा, ‘यह मेरे किरदार का एक नया और रोमांचक सफर है, क्योंकि आखिरकार उसे एक पुलिस थाना चलाने का मौका मिलेगा। करिश्मार को शुरूआत में कुछ परेशानी होगी, लेकिन इसके बाद अपने हर काम को बखूबी अंजाम देगी। गोमती नगर पुलिस थाने को बेहतर बनाने की उसकी लगन के चलते वह टिकी रहने और आने वाली सारी चुनौतियों से उबरने की पूरी कोशिश करेगी। मैं अपने फैंस को भी बताना चाहती हूं कि उन्हेंर निराश नहीं होना चाहिये, क्योंशकि हसीना और करिश्मां थोड़े समय के लिये ही एक-दूसरे से दूर हुई हैं और जल्दीी ही एक साथ वापसी काम करेंगी। हमारी पूरी टीम सेट पर लौटकर खुश है और हम अपने सभी फैंस से आग्रह करना चाहते हैं कि वे अपने घर बैठे, आराम से हमारे शो का मजा लें और सुरक्षित रहें।
सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में एसएचओ हसीना मलिक का रोल कर रहीं गुल्कीश जोशी ने कहा, ‘’मैं सेट पर लौटकर और ‘मैडम सर’ की मेरी फैमिली के साथ शूटिंग की शुरूआत कर बहुत रोमांचित हूं। आगामी ट्रैक दर्शकों के लिये एक सौगात होगा, क्योंीकि फैंस करिश्मां को पहली बार एक पुलिस थाने को मैनेज करते हुये देखेंगे। मेरा मानना है कि यह उसके लिये एक रोमांचक चुनौती होगी। अभी के लिये, मैं सभी दर्शकों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे सुरक्षित रहें, ध्याएन रखें और सोशल डिस्टें सिंग बनाये रखें।‘’