एक्ट्रेस कुबरा सेठ बनीं एप्पल टीवी के 'फाउंडेशन' का हिस्सा

http//www.daylife.page

मुंबई। कुबरा सेठ एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग स्किल और अपने द्वारा निभाए गए प्रत्येक किरदार के लिए बड़ी संख्या में फैंस बनाने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। हालाँकि, अब वे सफलता के नए पायदान पर हैं, क्योंकि वे एक प्रमुख इंटरनेशनल शो के ट्रेलर में दिखाई दे रही हैं, वो भी आज के समय के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म, एप्पल टीवी पर। 'फाउंडेशन' नाम के इस शो के ट्रेलर में कुबरा दिखाई दे रही हैं, जिसे 28 जून को रिलीज़ किया गया था। स्टार कास्ट में जेरेड हैरिस, ली पेस, लो लोबेल, लिआ हार्वे, लौरा बिर्न, कैसियन बिल्टन, टेरेंस मान और शो रनर डेविड एस गोयर जैसे हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं।