रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुष मंत्रालय के क्वाथ का लोगों ने चखा स्वाद

सांभर में आयुर्वेदिक काढा तैयार कर लोगों को पिलाया जा रहा है।


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से उपलब्ध करवाये गये क्वाथ का सांभर में सैंकड़ों लोगों ने स्वाद चखा तथा इसे गुणवत्तापूर्ण बताते हुये सभी से इसका सेवन करने की अपील की गयी। विभिन्न आयुर्वेदिक खास जड़ी बूटियों से तैयार किये गये इस क्वाथ को एक निर्धारित प्रकिया से उबाल कर उसका काढा बनाया गया तथा अनेक इलाकों में लोगों को सेवन कराया गया। 

इसके लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर ग्रामीण सांसद का आभार व्यक्त किया तथा उनकी ओर से कोरोना काल में क्षेत्रवासियों के लिये दिये गये योगदान व सहयोग के लिये उनका शुक्रिया भी अदा किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, पार्षद गौत्तम सिंघानिया, पार्षद पति सत्यनारायण शर्मा, कैलाश नागला, हलवायी पुखराज माली, सुरेश जोबनेरिया, सोनू मुंशी, बालकिशन सोनी, पुरूषोत्तम स्वामी, देवीलाल सैन, अभिकर्ता गोरधनलाल शर्मा, प्रमोद जोशी, विनोद नारायण जोशी, दामोदरप्रसाद मुखिया सहित अनेक की उपस्थिति रही।