सादगी से मनाया गया डॉ. राजोरिया का जन्मदिन

समाजसेवी बुनकर ने भेंट किया डॉ.अम्बेडकर का चित्र 

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम बिदारा में मंगलवार को समाजसेवी पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मदन राजोरिया का 37 वां जन्मदिन केक काटकर व डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर मनाया।

युवाओं ने राजोरिया के उत्तम स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। डॉ.राजोरिया पूर्व में एसएमएस चिकित्सालय में सेवा दे रहे थे, वर्तमान में निम्स हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सेवा दे रहे हैं। डॉ. राजोरिया ने जन्मदिन पर मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर रोहिताश ब्रजवाल, श्रीमति कविता बुनकर, डॉ.धर्मेंद्र रोजवाल, राकेश वर्मा, सचिन ब्रजवाल आदि मौजूद थे।