मंदिर में जुआ खेलते दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार
शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस थाना नरायना ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत ग्राम सिरोहीखुर्द से एक आरोपी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जिंदा खरगोश बरामद किया है। सांभर व दूदू पुलिस उपाधीक्षक सुश्री कीर्ति सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया तथा आरोपी गोपाल पुत्र श्रवण जाति बावरिया, उम्र 28 साल, निवासी सिरोहीखुर्द, थाना नरायना को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार पुलिस की टीम की ओर से ग्राम मालेड़ा स्थित रघुनाथ जी मंदिर में जुआ खेलने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक हजार पचास रूपये व जुआ सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जुआ खेलने के जुर्म में रामराज पुत्र जगन्नाथ जाट, उम्र 30 साल, निवासी मालेडा व बंशी पुत्र धोलुराम जाट उम्र 35 साल, निवासी मालेडा, थाना नरायना, जिला जयपुर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।