http//www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी विगत वर्षों से प्रत्येक रविवार को स्वच्छता का कार्य करते आ रहे हैं इसी क्रम में आज प्रातः 6:00 से 7:00 तक बालिका विद्यालय बापू नगर में स्वच्छता का कार्य किया। लॉक डाउन की वजह से काफी समय तक विद्यालय बंद होने से चारों तरफ प्लास्टिक एवं कचरे का ढेर लगा हुआ था तो आज लाडो की स्वच्छता टोली ने अथक प्रयास कर पूरे विद्यालय भवन को स्वच्छ किया। तुलसी छिपा, निधि सिंह, गंगा सुवालका, नंदिनी सिंह, संतोष राजपूत मनीषा लोहार दिव्या राजपूत, दीपिका धोबी, नैना, दिव्या सुवालका, किशन मलावत, रामदेव मलावत, केशव राठौड़, आदर्श पाराशर, गोविंद वैष्णव आदि ने स्वच्छता कार्य में अपना अहम योगदान दिया।