सांभर कॉलेज रोड टूटने से हो रही दुर्घटनायें, सड़क पर बहता नालियों का पानी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर कालेज जाने वाली रोड़ पर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है, लेकिन जिम्मेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग अभी तक अपनी आंखे मूंदे हुआ है। पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, अभिकर्ता सत्यनारायण मालाकार, एजेण्ट राजेन्द्र सैनी ने बताया कि सांभर में जानकी विहार कॉलोनी के सामने कॉलेज की तरफ जाने वाली व फुलेरा की तरफ से सांभर आने वाले पेट्रोल पम्प के आगे की तरफ जो रोड बनी हुयी है वह अनेक जगहों से फट रही है, और गहरा गढ्ढा इस प्रकार से हो गया कि वाहन चालकों को यह दूर से दिखायी नहीं देता है, जिसकी वजह से आये दिन लोग चोटिल होते रहते है। 

बताया जा रहा है कि सांभर से फुलेरा तक विभाग की ओर से डामर रोड बनायी गयी थी, लेकिन ढलान क्षेत्र या पानी के भराव होने को ध्यान में रखते हुये दो जगहों से इस रोड के टुकड़े को सीसी सड़क का रूप दिया गया है, लेकिन बारिश व कॉलोनी की नालियों का पानी बहकर भी इस सड़क पर जमा हो जाता है, इस समस्या का मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है। विभाग के एक्सईएन से बात करने पर उनका कहना है कि हमारी ओर से इस रोड का पहले पेचवर्क कराया गया था, इसके लिये शीघ्र ही फिर से रोड को ठीक करवा दिया जायेगा।