जिला कलक्टर ने पीएचईडी के मक्कासर और डबली वाटरवर्क्स का किया औचक निरीक्षण
एसटीजी नहर में गंदगी देखकर सफाई को लेकर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके से ही फोन पर दिए निर्देश
http//www.daylife.page
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बुधवार को मक्कासर और डबली में वाटरवर्क्स का औचक निरीक्षण किया। मक्कासर में वाटरवर्क्स के निरीक्षण के दौरान उन्होने कुल तीन डिग्गियों में से एक डिग्गी में सफाई नहीं होने पर ठेका कंपनी के प्रतिनिधि को डिग्गी सफाई के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसटीजी नहर में गंदगी पाए जाने पर फिल्ड से ही सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन कर नहर की सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मक्कासर में आरजीएफ की कार्यप्रणाली और फिल्टर के बारे में पूरी जानकारी ली। पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता श्री दिनेश कूकणा ने उन्हें आरजीएफ की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मक्कासर में निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने डबली में पीएचईडी की डिग्गियों का निरीक्षण भी किया।