मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की सफलता पर प्रसाशनिक अधिकारियो का किया सम्मान
जाफ़र लोहानी
http//www.daylife.page
इस दौरान एएसपी कस्वा ने कहा कि मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान सफलता की ओर है राजस्थान सरकार ने भी इस अभियान कि सफलता को देखते हुए इस अभियान को अपनाया है यह इस अभियान की बड़ी सफलता है। उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने की जरूरत है।डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णनियाँ ने कहा कि उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला एवं थानाधिकारी अशोक कुमार द्वारा मनोहरपुर में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि मनोहरपुर में नए पॉजिटव केश नही है।इस दौरान प्रसाशनिक अधिकारियो ने जनता का सहयोग करने पर आभार जताया।इस दौरान एएसपी रामकुमार कस्वा सहित आला अधिकारियों ने मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति की सेवा के कार्य की सराहना करी। इस दौरान शाहपुरा डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णनियाँ, शाहपुरा थानाधिकारी विजेंद्र कुमार, मनोहरपुर थानाधिकारी अशोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा, ब्रजेश सोनी, हमीद खान,महिपाल सिंह गुर्जर, मुराद खान, घनश्याम बुनकर, मनीष कुमावत, धन्नालाल गुर्जर, कैलाश बेनीवाल, वसीम कुरेशी, भवानी अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।