राज्य सरकार ने मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान की सराहना की

 मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की सफलता पर प्रसाशनिक अधिकारियो का किया सम्मान


जाफ़र लोहानी

http//www.daylife.page


मनोहरपुर। मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान को लेकर अतिरिक्त पुलिस  कोटपूतली राम कुमार कस्वा, शाहपुरा एसडीएम मनमोहन मीणा, मनोहरपुर उप तहसीलदार महेश ओला,थाना प्रभारी शाहपुरा विजेंद्र, थाना प्रभारी अशोक कुमार की टीम का गुरुवार को गाँधी चोक में भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके सोनी, मुस्लिम विकास समिति के नायब सदर शाहिद खान चौहान, हमीद खान मनोहरपुर सरपंच प्रतिनिधि, नवलपुरा सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव, मामटोरी सरपंच उपेंद्र कुमार, वार्डपंच सलीम खान, राशन डीलर सोहन लाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर आदि ने  प्रसाशनिक अधिकारियों का साफा एवं माल्यर्पण कर सम्मान किया गया।

इस दौरान एएसपी कस्वा ने कहा कि मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान सफलता की ओर है राजस्थान सरकार ने भी इस अभियान कि सफलता को देखते हुए इस अभियान को अपनाया है यह इस अभियान की बड़ी सफलता है। उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने की जरूरत है।डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णनियाँ ने कहा कि उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला एवं थानाधिकारी अशोक कुमार द्वारा मनोहरपुर में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि मनोहरपुर में नए पॉजिटव केश नही है।इस दौरान प्रसाशनिक अधिकारियो ने जनता का सहयोग करने पर आभार जताया।इस दौरान एएसपी रामकुमार कस्वा सहित आला अधिकारियों ने मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति की सेवा के कार्य की सराहना करी। इस दौरान शाहपुरा डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णनियाँ, शाहपुरा थानाधिकारी विजेंद्र कुमार, मनोहरपुर थानाधिकारी अशोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा, ब्रजेश सोनी, हमीद खान,महिपाल सिंह गुर्जर, मुराद खान, घनश्याम बुनकर, मनीष कुमावत, धन्नालाल गुर्जर, कैलाश बेनीवाल, वसीम कुरेशी, भवानी अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।