एसपी रामकुमार कस्वा ने नवलपुरा पेट्रोल पंप का निरीक्षण

पंप संचालक को 12 बजे बाद तेल नहीं देने के दिए निर्देश

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा ने सोमवार को नवलपुरा में स्थित एक पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक को सरकार के बताए अनुसार तेल देने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां ने पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र सिंह कृष्णिया ,थाना प्रभारी अशोक कुमार मय थाना के साथ नवलपुरा स्थित सरपंच फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप से आखिर में भरवाए गए तेल की पर्ची का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सरपंच फिलिंग स्टेशन विल, नवलपुरा पर 12 बजकर 4 मिंनट पर पेट्रोल देना बंद कर दिया गया पाया गया। इसके बाद किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नही दिया गया। जिस पर एसपी कस्वा ने पंप मालिक 12 बजे के बाद तेल का वितरण नहीं करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप के आसपास घूम रहे लोगों से घूमने का कारण पूछा व अकारण नहीं घूमने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, बाजार आदि का भी जायजा लिया।