राजीव गांधी स्टेडियम का कलक्टर नथमल डिडेल ने किया दौरा, इंडौर हॉल की ली जानकारी

खेल अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खाते में है 2 करोड़ रूपए

सुनील धूड़िया 

http//daylife.page

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला खेल अधिकारी से स्टेडियम में मंजूर हुए इंडोर हॉल, पहले लगे हुए पार्ट टाइम कोच और विभिन्न ग्राउंड को लेकर जानकारी ली। जिला खेल अधिकारी ने जिला कलक्टर को बताया कि मल्टीपर्पज इंडोर हॉल के लिए 4 करोड़ रूपए मंजूर हुए थे। जिसमें से 2 करोड़ रूपए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव के खाते में ट्रांसफर हुए करीब एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है। बावजूद इसके इंडोर हॉल का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस पर जिला कलक्टर ने पूरी फाइल लेकर कलेक्ट्रेट आने को लेकर जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने स्टेडियम में पहले लगे हुए पार्ट टाइम कोचेज की संख्या और उनके रिजल्ट के बारे में पूछते हुए उनकी लिस्ट भी कलेक्ट्रेट लेकर आने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी सीताराम, वुशु कोच शंकर सिंह नरूका, ओमप्रकाश सेन, ऑपरेटर अजय और गार्ड संजय कुमार उपस्थित थे।