मुम्बई। किसी भी नई दोस्ती की शुरूआत मजेदार और एडवेंचर से भरपूर सफर की तरह होती है। आपको नहीं पता होता कि आगे क्याी होने वाला है, लेकिन कुछ बेहतरीन यादें तो बनना तय हैं। मेघा चक्रवर्ती और साहिल फूल के बीच यह नई-नई दोस्तीह पहले ही लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी है। सोनी सब के ‘काटेलाल एंड सन्सच’ के ये एक्ट र्स ना सिर्फ अपनी ऑन-स्क्रीेन केमेस्ट्री से, बल्कि अपनी ऑफ-स्क्रीडन दोस्ती’ से भी लोगों का ध्यातन अपनी तरफ खींच रहे हैं। डैशिंग एक्ट र साहिल फूल ने इस शो में एक नये किरदार अग्नि के रूप में एंट्री की है।
एक छोटी-सी मुलाकात के दौरान मेघा और साहिल ने ‘काटेलाल एंड सन्स ‘ के सेट पर दोस्ती के अपने इस सफर के बारे में बात की।
मेघा को देखते ही कनेक्श न बनने के बारे में साहिल फूल कहते हैं, जब मैं पहली बार मेघा से मिला, मुझे नहीं पता था कि वह मेरी सबसे करीबी दोस्ता बन जायेंगी। वह काफी मिलनसार हैं और उनसे यह मुलाकात काफी अच्छीि रही। शूटिंग के पहले दिन, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। यदि मैं अपनी दोस्ती के बारे में बताऊं तो वह मिलते ही हमारे बीच हो गयी। बतौर कलाकार वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर है, काफी मेहनती हैं और कई तरह के किरदार निभा सकती हैं। उनके साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आता है और हमारे बीच की यह दोस्तीह और सहजता निश्चित रूप से परदे पर भी नज़र आती है। हम एक साथ रील्स बनाते हैं और वह हर कदम पर लगातार मेरी मदद करती आयी हैं।
साहिल के जवाब पर मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, साहिल के साथ काम करना बहुत आसान है और हमारे बीच कमाल का तालमेल है। वह अपना काम बेहद ईमानदारी से करते हैं और काम को लेकर वे काफी गंभीर रहते हैं। सेट पर वह अपने साथ ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते हैं। हमारे बीच कमाल की सहजता है और उनके साथ सीन्सप को परफॉर्म करना भी काफी आसान होता है। साहिल से मेरी मुलाकात हमारे मॉक शूटिंग के दौरान हुई थी और मुझे वह काफी टैलेंटड लगे थे। एक तरह से कह सकते हैं ऑल-राउंडर। वह जिस तरह के हाव-भाव सामने लेकर आते हैं उसका तो जवाब ही नहीं। बहुत ही कम समय में हम ऑफ-स्क्रीन अच्छेे दोस्त बन गये हैं। हमारे बीच का यह तालमेल और समझ काम को लेकर आने वाली मुश्किलों को आसान बना देता है। हम एक-दूसरे को जोक्से सुनाते रहते हैं और सेट पर हर पल का आनंद लेते हैं। इससे निश्चित तौर पर इस शो के साथ मेरी काफी सारी यादें जुड़ गई हैं।
सेट के प्रैंकस्टसर के बारे में बताते हुए साहिल कहते हैं, मैं बहुत ही बड़ा प्रैंकस्टिर हूं और मुझे सेट पर प्रैंक करना काफी अच्छा लगता है। मेघा बहुत भोली हैं और वह अब तक मेरी टांग खिंचाई नहीं कर पायी हैं। साहिल की बात से सहमत होते हुए मेघा कहती हैं, साहिल के दो रूप हैं उन्हेंह सेट पर प्रैंक करना पसंद है, वहीं दूसरी तरफ वह सीन करने के दौरान काफी गंभीर रहते हैं। सारी मौज-मस्ती शूटिंग के बीच मिलने वाले समय और परफॉर्म करने के दौरान होती है। वह इस बात का पूरा ध्या न रखते हैं कि इसे पूरे परफेक्शीन के साथ अंजाम दें।