जयपुर। वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड के अनुसार वोलिएंटर्स व मेंबर्स ने विश्वकर्मा सीकर रोड पर खाना वितरित किया। वोलिएंटर्स ने बताया कि हम वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी के साथ मिलकर पिछले 2 साल से समाज सेवा का कार्य कर रहे है। इस संस्था का उद्देश्य केवल सेवा करना है! हम जितना हम कर सकते है! हम हर एक जरूरतमंद के लिए करते है। वोलिएंटर्स नेहा शर्मा, आकृति शर्मा, निधि जैसवाल, सपना पुरोहित, आकांशा सैनी आदि उपस्थित रहे।
फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने बताया ऐसे कठिन समय मे वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी ने हमेशा हर उस मजबूर और बेबस इंसान का हाथ थामा जिन्हें हमसे मदद की दरकार है। आज के इस कठिन समय मे हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस पास किसी भी ऐसे परिवार को भूखा ना सोने दे। संस्था से जुड़ने वाले ऐसे सभी उदार ह्रदय लोगो का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी संस्था के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक भोजन सामग्री पहुंचाने में हमें सहयोग प्रदान किया।