मरहूम हाजी सरदार खान चौहान की स्मृति में सोसायटी का गठन
फाइल फोटो : हाजी सरदार खान चौहान 

जाफ़र लोहानी 

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के मरहूम भामाशाह व समाजसेवी हाजी सरदार खान चौहान की स्मृति में सामाजिक सेवा व सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए हाजी सरदार बशीर खान वेलफेयर सोसाइटी का गठन करने को लेकर कस्बे में मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से हाजी सरदार खान चौहान के त्याग,  सामाजिक सेवा व कौमी एकता की मिसाल कायम करने के लिए उनकी याद में वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया। 

इस मौके पर कवि कमल मनोहर शर्मा ने बताया कि सरदार खान चौहान ना केवल मनोहरपुर कस्बे बल्कि आसपास के क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों, कोमी एकता, सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे व भामाशाह के नाम से जाने जाते थे। उनके इंतकाल के बाद गांव के प्रबुद्ध जनों व उनके इष्ट मित्रों ने मिलकर उनकी स्मृति में सेवा कार्यो हेतु वेलफेयर सोसाइटी के गठन का निर्णय लिया। 

उन्होंने बताया कि सोसायटी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में गरीब, असहाय, विधवा व जरूरतमंदों की मदद करने के साथ क्षेत्र में अमन चैन, भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम करेगी। वेलफेयर सोसाइटी में उनके परिवार से उनके भाई समाजसेवी व जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान, उनके पुत्र इमरान खान, संतोष माधानी, मित्र सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वार्ड पंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर, कवि कमल मनोहर, समाजसेवी बीएस बेनीवाल, खलील कुरेशी, सारवान मोहल्ले के सरदार खान, युवा जन सेवी बसंत पंच सहित कुल 11 सदस्य शामिल किए गए। जो अपने स्तर पर कार्य करेंगे।