जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान श्रीकल्याण नगर, अम्बेडकर नगर, भगवती नगर प्रथम, करतारपुरा में 10 जरूरतमंद परिवार चिन्हित कर उन्हें राशन के किट भेंट किये। रेड अलर्ट जन अनुशासन मे कोई भूखा नही रहे इसे ध्यान मे रखते हुए संस्था ने “लोकोपकार-2” अभियान चलाकर राशन के पैकेट तैयार करवाये है। जिसमे दैनिक जरूरत के राशन में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल , 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय , 100 ग्राम मिर्च , 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किये गये है ।ये राशन के पैकिट आज अभियान की शुरुआत में जरूरतमंद परिवारो को वितरित किये गये। इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ समाज सेविका श्रीमती गुलाब निरंकारी व कार्यालय प्रबन्धक त्रिलोक माल्या भी उपस्थित रहे ।
समर्पण संस्था द्वारा जरूरत मंदों को राहत सामग्री से मदद
http//daylife.page