रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा पालना का संदेश

आर. एन. पारीक  

http//daylife.page

घड़साना। उपखंड मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर संदीप काकड़ द्वारा बताया गया कि आज शुक्रवार को तहसीलदार घड़साना नायब तहसीलदार घड़साना विकास अधिकारी घड़साना पकॉविड केयर प्रभारी घड़साना आदि की विभिन्न टीमें बनाकर क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। रेड एलरट  जन अनुशासन पखवाड़े की पालना हेतु क्षेत्र में भ्रमण किया गया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से गस्त की गई। तहसीलदार घड़साना द्वारा ग्राम पंचायत 17 एमडी तथा 2 एसटीआर में कोर कमेटी की बैठक ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राहुल नायब तहसीलदार द्वारा होम आइसोलेशन चल रहे व्यक्तियों के जांच की गई तथा घर पर रहने की हिदायत दी गई। घड़साना में क्वारंटाइन केंद्र में चल रहे व्यक्तियों के सैंपल भरे गए हैं तथा जब तक रिपोर्ट नहीं आती उन्हें क्वारंटाइन केंद्र में ही रखा जाएगा। घड़साना में कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 100 ऱूपये के चालान काटे गए। तहसीलदार रावला द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव  9 पीएसडी मैं कोर कमेटी की बैठक ली गई तथा  करोना के ग्राम स्तर पर  बढ़ रहे  प्रसार को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में भ्रमण कर कोविड-19 की  अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 200 रूपये के चालान काटे गए।