प्रशासन द्वारा नहरी क्षेत्र का दौरा

सुनील धूड़िया 

http//www.daylife.page

हनुमानगढ़। टाउन शहर का सिरमौर एचएमएच नहर जो कि इन दिनों नहर बंदी के कारण 90 दिनों से बंद पड़ी है, अब जिसमें तीन जून को पानी छोड़ा जाएगा। इस एच एम एच नहर के अध्यक्ष दौलतराम सिलु व श्रीनगर माइनर के अध्यक्ष श्रवण सिंह राठौड़ ने अपने स्तर पर बीड़ा उठाते हुए नहर की सफाई करवाई जा रही है। बीके 164 एचएमएच माइनर के अध्यक्ष दौलतराम सिलु ने बताया लोगों द्वारा नहर में डाली जाने वाली बंद लिफाफा की हवन सामग्री, फ्रेम युक्त फोटो अन्य कपड़े व कोरोना महामारी से मृतकों के बिस्तर एवं मृतकों के अस्थियों की राख को इस नहर में डाला जा रहा है। जिससे नहर प्रदूषित हो रही है। 

अब 3 जून को इसमें पानी छोड़ा जाएगा जिसके साथ साथ यह सभी जहरीली युक्त सामग्री पानी के साथ घोल जायेगे और लोगों के  पीने के पानी के साथ जहर युक्त पानी के साथ उनके शरीर में पहुंच जाएगी, जिससे महामारी और भी खेलेगी। इसी को देखते हुए दोनों अध्यक्षों द्वारा अपने स्तर पर नहर की सफाई करवाई जा रही है, उन्होंने कहा कि आमजन से निवेदन है कि नहर में किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री, नारियल व अन्य सामान इस नहर में ना डालें। जिला प्रशासन से भी निवेदन है कि नहर पर निगरानी रखे।