जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड नंबर 31 के पार्षद लादूराम दुलारिया के नेतृत्व में डॉ. रामदयाल चौपड़ा के निर्देशन कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का तीसरा शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शिविर का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं निवर्तमान चेयरमैन नगर निगम जयपुर मंजू शर्मा ने किया।
वार्ड 31 के पार्षद लादूराम दुलारिया ने बताया की झोटवाड़ा में यह तीसरा टीकाकरण शिविर है। तीसरे शिविर में लगभग 300 डोज लगवाई गई। तीनों शिविरों में कुल लगभग 1150 टीके लगवाएं जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन स्टाफ दीक्षा सोमानी ने बताया है कि भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित है, लोग शिविर में वैक्सीन लगवाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस एवं बिना मास्क बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया। शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव गिरिराज गर्ग, बसपा प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र बासोटिया, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष झोटवाड़ा कैलाश शर्मा, डॉ. स्टाफ सोनू चौधरी, ओम प्रकाश घारु, नीतेश मोहनपुरिया, पूर्व पार्षद प्रत्याशी गंगा देवी, किस्तुर चंद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। (प्रेस नोट)