लाड़ो स्पोर्ट्स ए लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी ने किया रोग प्रतिरोधक काढा

http//daylife.page

भीलवाड़ा। कोविड वैश्विक महामारी में लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा  रोग प्रतिरोधक काढा वितरण किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आज प्रातः विषाणु जनित महामारी से बचाव हेतु पुर रोड के समीप स्थित सेवा बस्ती में काढ़ा वितरण किया। अभाव में रहने वाले इन लोगों में भगवान वैसे ही इम्युनिटी का बूस्टर देकर धरती पर भेजता है ताकि ये किसी भी विषम परिस्थिति में अपना ख्याल रख सके लेकिन लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी का प्रयास रहता है कि धरा पर हर पीड़ित मानवता की सेवा हो राठौड़ ने सभी को मास्क लगाने एवं अपने हाथ साबुन से धोने ओर स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया  दिनेश  सुथार, लाड़ो शीतल राजपूत, साक्षी राजपूत ,दिनेश सुथार ने काढा वितरण किया। (प्रेस विज्ञप्ति)