डाक वितरक भी कोरोना यौद्धाओं से कम नहीं दिल से सैल्यूट : सरपंच

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना महामारी मे हर काम रूका, लेकिन यदि कोई नहीं रूका तो वो है डाकघर की सेवाएं। पत्र एवं डाक कोविड-19 की एवं अनुशासन पखवाड़े की नई गाइड लाइन की पालना करते हुए जन जन तक डाक एवं डाकघर की सेवाएं पहुंचाते मनोहरपुर उपडाकघर के स्थानीय डाक वितरक शुभम कमल शर्मा। 

शुभम कमल शर्मा ने बताया कि अधीक्षक मोहन मीणा एवं सहायक अधीक्षक सीपी मीना के निर्देशानुसार हमें फिक्र रहती हैं कि हर डाक समय पर पहुचाई जाये। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चाहे बरसात हो चाहे धूप डाक समय पर पहुचाई जा रही हैं। सरपंच श्रीमती सुनिता श्याम सुन्दर प्रजापति द्वारा कोविड-19 की एवं अनुशासन पखवाड़े की नई गाइड लाइन की पालना करते हुए स्थानीय डाक वितरक शुभम कमल शर्मा से घर पर डाक प्रत्र प्राप्त करती हु एवं  लोगो से अपील कि आमजन  घर रहे, सुरक्षित रहे।