गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की कोरोना के खिलाफ जंग में अनूठी भूमिका
http//daylife.page

ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की ओर से श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षरत्व मै श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण गौतम के परामर्श  शिवचरण मंडराई, आर.ए. मित्तल, जहाँआरा, शशि कुरील के मार्गदर्शन में फिर से न्यू मोहन नगर, थाटीपुर, ग्वालियर में खाद्यान किट का वितरण मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता शाक्य, डिवीजनल कमाडेट होमगार्ड एवं मुख्य संरक्षक, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था की ओर से अध्यक्षता संस्था में शासकीय योजनाओं के विषय विशेषज्ञ रामप्रसाद बसेडिया ने की। 

इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने स्व. आर.सी. कुरील के बारे में बताया कि कुरील बहुत प्रतिभाशाली किंतु बहुत सरल स्वभाव के थे। जबलपुर से बी.ई. किया, बाद में एलएलबी,और चार्टेड इंजीनियर अवार्ड हुए। वे अपने कार्य के प्रति बेहद निष्ठावान ,और जड़ों से जुड़े हुए थे। कर्म ही पूजा है उनका जीवन पर्यंत मूलमंत्र रहा, जिसके लिए समर्पित भाव से सामाजिक ओर प्रशासनिक क्षेत्र में दुसरो से अलग हटकर अपनी पहचान बनाई। समाज के लिए वे सदैव सेवा में समर्पित रहते थे।  हम आज जरूरतमंद लोगों को खाद्यान किट दे रहे यह  उनकी याद मे समर्पित है।

कोरोना महामारी के चलते जहां हर तरफ डर का माहौल है हर तरफ दुःख और पीड़ा का दिखाई दे रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियां में भी आज कोरोना संकट के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। विश्व के इतिहास का संभवतः सबसे खतरनाक दौर चल रहा है। कोरोना की भयावह मार लगातार जारी है, एक बड़ा हिस्सा बेड, आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवा के अभाव में रह रहा है। एक हिस्सा पैसे के अभाव में उपलब्ध इलाज भी कराने की स्थिति में नहीं है, और अब कोविड का असर शहरी इलाकों से ग्रामीण इलाकों तक पहुंच चुका है। शहरी गरीब (खासकर सफाईकर्मी एवं अन्य बस्तियां) और ग्रामीण इलाकों का एक बड़ा हिस्सा है जो भोजन, सेनेटाइजर, साबुन, मास्क और मेडिकल किट की कमी के चलते अनवरत रिस्क जोन में है।इन सभी हिस्सों को हर तरह की भारी मदद की जरूरत है। इसी बड़े मक़सद को ध्यान में रखते हुए हम सबने शुरुआती दौर में मेडिकल किट, फूड किट, व इलाज़ में  छोटी -छोटी आर्थिक मदद के लिए कार्य करना आरंभ किया है। (प्रेस नोट)