‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से’ में राजेश और वंदना असली पेरेंट्स !

http//daylife.page

मुम्बई। सोनी सब के ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से’ शो अपने रोचक ट्विस्‍ट और टर्न से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसमें रोजमर्रा की कहानियां दिखायी जाती हैं। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को कई तरह के इमोशंस देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल अथर्व (शीहान कपाही) अपने असली पेरेंट्स का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

जैसे ही सखी (चिन्‍मयी साल्‍वी) रिसॉर्ट पहुंचती है, राजेश (सुमित राघवन) और वंदना (परिवा प्रणति) उसको वेलकम करने के लिये पूलसाइड पर एक खास डिनर का इंतजाम करने का सोचते हैं। इससे अथर्व का दिल टूट जाता है, इससे उसे यह लगने लगता है कि उसके पेरेंट्स सखी को ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। वो लोग उस पर खर्च करने की बजाय इस तरह के महंगे डिनर पार्टी पर खर्च करने ज्‍यादा दिलचस्‍पी ले रहे हैं। सखी मजाक में उससे कहती है कि वह अस्‍पताल में बदल गया था और वह वागले परिवार का असली बेटा नहीं है। यह बात अथर्व दिल पर ले लेता है और इस झूठ को सच मानने लगता है। आखिरकार वह डीएनए टेस्‍ट करवाने पर जोर देता है ताकि उसके असली माता-पिता का पता चल सके।

अथर्व की इस हरकत पर राजेश की क्‍या प्रतिक्रिया होती है? क्‍या अथर्व अपने असली पेरेंट्स से मिल पायेगा?

राजेश की भूमिका निभा रहे, सुमित राघवन कहते हैं, वागले की दुनिया’ को लोगों ने काफी पसंद किया है और राजेश ने एक प्‍यारे पिता के रूप में कुछ बेहद ही ऊंचे आदर्श सामने रखे हैं। उसने हमेशा ही अपने परिवार का साथ दिया है। अपने असली पेरेंट्स को लेकर अथर्व के इस बचकाने व्‍यवहार और सवालों ने बतौर पिता राजेश के प्‍यार को अग्निपरीक्षा में डाल दिया है। हमारे दर्शकों के लिये यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि किस तरह राजेश इस गलतफहमी को दूर करता है, जोकि सखी का सिर्फ एक मजाक था। इसलिये, अपने सभी चाहने वालों से मेरी गुजारिश है कि आगे आने वाले एपिसोड्स को देखना ना भूलें और उनका मजा लें।

सखी की भूमिका निभा रहीं, चिन्‍मयी साल्‍वी कहती हैं, सेट पर लौटकर मैं बहुत खुश हूं। साथ ही फैन्‍स के लिये नये एपिसोड्स लाने की दिशा में काम करने और उन्‍हें खुशी और मुस्‍कुराहट  देने की खुशी हो रही है। इस सीक्‍वेंस की शूटिंग करना काफी मजेदार था और हमारे दर्शकों के लिये यह देखना बड़ा ही दिलचस्‍प होगा कि सखी का एक छोटा-सा मजाक कैसे अथर्व के लिये एक बुरा सपना बन जाता है। और किस तरह वो इस गलतफहमी से बाहर आने में कामयाब हो पाते हैं। मैं अपने सभी फैन्‍स से कहना चाहूंगी कि घर बैठे इन एपिसोड्स का मजा लें और हमारे साथ इस मजेदार सफर पर चलें।

अथर्व की भूमिका निभा रहे, शाहीन कपाही कहते हैं, मैं उम्‍मीद करता हूं कि मेरे सारे फैन्‍स घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे। ‘वागले की दुनिया’ नये एपिसोड्स के साथ लौट आया है और सबकी नज़रे मेरे किरदार अथर्व पर टिकी होंगी। इसकी वजह है कि मेरी बहन सखी जो मजाक में कहती है उसे मैं गलत समझ लेता हूं। इसकी वजह से कई मजेदार सीक्‍वेंस होंगे जोकि हमारे फैन्‍स का जरूर मनोरंजन करेंगे।