http//daylife.page
हनुमानगढ़। किसान मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा जिला कलेक्टर को लस्टरलेस कनक की खरीद के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अप्रैल माह में वर्षा होने की वजह से कनक लस्टर लेस हो गई थी। आईएफसीआई की टीम द्वारा हनुमानगढ़ टाउन मण्डी तथा हनुमानगढ़ जिले की अन्य मण्डियों की कनक का सैम्पल लिया गया तथा लैब में जाँच करवाने के बाद एफ.सी.आई. द्वारा इस कनक में लस्टर लोस माना गया और सभी मण्डियों में 10 प्रतिशत लस्टर लोस को 4 रूपये 93 पैसे कम करके खरीद के आदेश दिये गये हनुमानगढ़ जिले की अन्य मण्डियों जैसे हनुमानगढ़ जंक्शन, टिब्बी तलवाड़ा, संगरिया आदि मंडीयों में लस्टर लोस कनक खरीदी व उठाई जा रही है जबकि केवल हनुमानगढ़ टाउन मंडी में ना तो खरीद की जा रही है ना ही कुछ भरे हुए कट्टो की उठाई जा रही है। मौसम खराब चल रहा है किसान की फसल खेतों में या मंडी में पड़ी है इससे किसान चिंतित है। यदि वर्षा हो जाती है तो कनक पहले तो लस्टर लोस थी या नही अब जरूर हो जायेगी। इसके अलावा किसान की फसल बिकने पर ही उसके पास रूपये आयेंगे तथा वह आगामी फसल की बीजा-बिजाई कर पायेगा।