छात्र नेता पुष्पेंद्र पूनिया व अभिषेक चौधरी ने जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया


सुनील धूड़िया 

http//daylife.page

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण के तहत राजस्थान एनएसयूआई प्रभारी गुरजोत संधू एवं ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी द्वारा चलाई जा रही मुहिम छात्र रसोई के दौरान हनुमानगढ़ एनएसयूआई नेता पुष्पेंद्र पूनिया व राजस्थान विश्वविद्यालय के एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन एवं झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया गया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिला चिकित्सालय में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते मरीजों व उनके परिजन परेशान तो है इसी के साथ साथ लॉकडाउन के चलते व्यवसाय भी बंद हो चुके हैं। 

राजस्थान एनएसयूआई के प्रभारी गुरजोत संधू एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी द्वारा आमजन की समस्या को समझते हुए पूरे राजस्थान में छात्र रसोई मुहिम चलाकर जरूरतमंदों की सहायता करने का अभियान चलाया गया है जिसके चलते मंगलवार को झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों एवं मरीजों एवं उनके परिजनों तक एनएसयूआई ने भोजन की व्यवस्था करवाई है। उन्होंने बताया कि जब तक लोक डाउन जारी रहेगा यह अभियान भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई द्वारा भोजन वितरण के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया।  इस दौरान एनएसयूआई के राहुल धारणिया,सौरभ भादू,शाहबाज़ चहल ,सरपंच रोहित स्वामी,अंकेश धारणिया व  रवि चौधरी अन्य साथी उपस्थित थे।