http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने व वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर गाइडलाइंस की पालना में सहयोग के लिए गुरुवार को राज्य मंत्री व विधायक राजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में पुलिस की ओर से मेरा गांव- मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ मनोहरपुर से किया गया। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने इस अभियान को पूरे जिले में लागू करने की बात कही है।
अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्बा ने जनता से कोरोना की चेन तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वा ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी इसमें सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम सेवक ,रोजगार सहायक ,पटवारी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षक दल के सदस्य,स्वास्थ्य मित्र व बीट कांस्टेबल शामिल रहेंगे। समिति वैक्सीन लगवाने ,मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए लोगों को जागरूक करेगी व इस महीने वाले होने वाली शादियों को स्थगित करने के लिए समझाइश करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगी।गाव की प्रत्येक स्तिथि पर नजर रखेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने जनता से अंदर रहने गाना अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की।