जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में निरंतर कोरोना मरीज पाए जाने को लेकर सोमवार को कस्बे के हौद की पाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र बुनकर ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर बनाने के दौरान विद्यालय की साफ सफाई की गई व विद्यालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कर क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है।
मनोहरपुर क्षेत्र में दुकाने अगर निर्धारित समय 11 बजे के पश्चात खुली होती है तो जुर्माने के साथ सीज कर दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घूमता हुआ पाया जाता है तो उसे इस केंद्र पर 15 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा । प्रशासन ने ग्रामीणों से कोविड-19 की गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।