डॉ. सुमित कुमार सिंह को बनाया भारतीय क्रीड़ा विकास संगठन के सह सचिव



http//www.daylife.page

भीलवाड़ा। गुजरात के लोकसभा सांसद डॉ किरीट भाई सोलंकी जी ने ऑनलाइन जूम एप पर मीटिंग में घोषणा करते हुए कहा कि आज आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि डॉ सुमित कुमार सिंह को भारतीय क्रीडा विकास संगठन का सह-सचिव बनाया जा रहा है। "भारतीय क्रीडा विकास संगठन" 2019 में  ईश्वर सिंह आचार्य  द्वारा स्थापित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है, और इस कार्य को संचालन करने हेतु यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अलग-अलग पदों पर नियुक्त किए गए व डॉक्टर सुमित कुमार सिंह जो पहले से ही दिल्ली नगर में खेलों को प्रोत्साहन करने के लिए "दिल्ली खेल एवं शिक्षा परिषद" नामक संगठन चला रहे हैं और बहुत ही ओजस्वी रूप से खेल जगत हेतु कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ सुमित कुमार सिंह ने कहा कि "भारतीय क्रीडा विकास संगठन की नीव जिस आधार पर ईश्वर सिंह आचार्य ने रखी थी। 

उस आधार को मैं अपना धेय बनाकर भारतीय खेलों को और अच्छे मुकाम पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा व दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व लगन के साथ करूंगा। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि देश के बच्चों को हम संस्कृति और परंपरागत खेलों से जोड़ कर रखें और उन्हें खेल के माध्यम से अच्छे रोजगार और शिक्षा के अवसर प्रदान करें ताकि किसी खिलाड़ी को अपने जीवन के निर्वहन में किसी प्रकार की कोई बाधा या परेशानी का सामना ना करना पड़े।लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने डॉ. सुमित को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की राठौड़ ने कहा कि सुमित बचपन से जुझारु व्यक्तित्व के धनी है उन्हें जो भी लक्ष्य दिया जाता है वो उसे पूरा कर के ही दम लेते है।