राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं श्रद्धासुमन अर्पित किए

सुनील धूड़िया 

http//daylife.page

हनुमानगढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जंक्शन राजीव चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंद्रा दयाराम जाखड़, उपसभापति अनिल खिचड़ निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक तरुण विजय, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, मुश्ताक मोहम्मद जोईया, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमन गर्ग सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल किट, फल, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने आमजन से घरों में रहकर राज्य सरकार द्वारा हजारी गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का विशेष रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस महामारी से सावधानी ही इससे बचाव है।