http//www.daylife.page
हनुमानगढ़। सूचना प्रौद्योगिकी के जनक,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के निर्माता "भारत रत्न" स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नोहर विधायक अमित चाचाण ने विधायक कोटे क्रय किए गए एक लाख मास्क ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय नोहर व उपखंड प्रशासन को सोपे गए उक्त मास्क शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे इसके अलावा दानदाताओं के सहयोग से तैयार की गई एक हजार कोरोना केयर किट जिसमें 7 तरीके की दवाइयां हैं जो भी ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय व उपखंड प्रशासन को सोपी गई उक्त कोरोना केयर किट शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उन जगह वितरित की जाएगी जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं वही विधायक कोटे से नोहर व पल्लू राजकिय चिकित्सालय के लिए 50 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक एंबुलेंस जल्द ही उपलब्ध होगी। संकट के इस दौर में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पीड़ित मानवता की सेवा में जुटा हुआ है।