ब्राह्मण समाज रत्न से व्यास को सम्मानित

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बा निवासी योगेश व्यास विगत कई वर्षों से आवारा सांड ओर गौ माता का जहँ कहीं भी बीमार, दुर्घटना में चोट लगने की सूचना मिलती है वे वहाँ पर अपने मित्रों के साथ पहुंचकर उनका इलाज करते है उन्हें आस पास की गौ शाला में पहुचाते है और ज्यादा बीमार होने पर उन्हें अन्यत्र इलाज के लिये भेजते है। कोरोना जैसी महामारी में लोगो को स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण एवं अन्य सामाजिक कार्य करते आ रहे है। जिसके लिये महा विप्र फाउंडेशन (वि) भारत रजि. द्वारा व्यास को ब्राह्मण समाज रत्न से नवाजा गया है।