जयपुर। रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के पहले दिन समर्पण संस्था द्वारा चलाये जा रहे “लोकोपकार-2“ अभियान के तहत कुन्हाडी कोटा, गुर्जर की थडी, झालाना डूँगरी आदि स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके डिजिटल पेमेंट कर राशन दिलवाया गया ।
राशन में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि दिलवाये गये। कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए अब सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बताये गये जरूरतमंद परिवारों की जॉंच करके उनके पास की दुकान से ही उन्हें राशन दिलवाकर संस्था द्वारा डिजिटल पेमेंट किया जा रहा है ।