समर्पण संस्था ने 75 जरूरतमंद परिवारों को पहुँचाया राशन

http//daylife.page   


जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था  द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संकटग्रस्त जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए “लोकोपकार-2“ अभियान चलाया गया है। अभियान के सातवें चरण में आज समाज सेविका डॉ. सोनू छाबड़ा के सहयोग से दृव्यवति नदी के किनारे झोपड़पट्टियों में रहने वाले 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया। 

इसी तरह शिकारपुरा रोड़ पर समाज सेविका श्रीमती ममता अग्रवाल के सहयोग से दो, हीरा पथ मानसरोवर में एक, निवारू रोड़ पर एक, नोएडा में एक जरूरतमंद परिवार को डिजिटल पेमेंट द्वारा भुगतान कर राशन दिलवाया गया। राशन में प्रति परिवार 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि दिलवाये गये। 

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस अभियान में छ: चरणों में 60 जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राशन दिलवाया गया है । संस्था ने कोरोना महामारी की प्रथम लहर में भी “लोकोपकार“ अभियान चलाकर 30 चरणों में 750 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट किये थे। समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी सदस्यों व दानदाताओ से संस्था के इसअभियान में खुले दिल से सहयोग करने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद की जा सके।