टीम सेवा-63 के तत्वावधान में सेवा ही संकल्प की भावना से रक्तदान

http//daylife.page

जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 63 में टीम सेवा-63 के तत्वाधान में कोरोना काल में हो रही ब्लड की कमी को देखते हुए रोड स्थित माधोबिहारी का अहाता ( खातीवाडा ) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ स्वेच्छिक रक्तदान किया ताकि हालात को देखते हुए किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी न आ सके। यह जानकारी हुए राजू भाई रजक ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग और युवाओं के अलावा संजय सर्किल थाना इन्चार्ज देवेन्द्र ने पहुंचकर रक्तदानदताओं का उत्साहवर्धन किया एवं टीम सेवा-63 की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।