पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गये कोविड केयर सेंटर हेतु 15 ऑक्सीज़न कंसट्रेटर मशीन भेंट की

सुनील धूड़िया 

http//www.daylife.page

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनता भी अपनी और से जो भी बन सके इसी कड़ी में प्रीतपाल सिंह सिद्धू (NRI) द्वारा पुलिस लाईन हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गये कोविड केयर सेंटर हेतु क़रीब 8 लाख रुपए लागत की 15 ऑक्सीज़न कंसट्रेटर मशीन पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को सौंपी ताकि कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मीयों को इसका लाभ मिल सके।