सांभर में वीक एण्ड लॉकडाउन की पुलिस ने कराई पालना

सांभर के पांच बत्ती चौराहा पर तैनात पुलिस के जवान
शैलेश माथुर 

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। राज्य सरकार की आदेशों की अनुपालना में पुलिस व प्रशासन की ओर से वीक एण्ड लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के लिये शनिवार को सांभर के अनेक प्रमुख प्वाइण्टों पर तैनात पुलिस के जवान डटे रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाईश की तथा जिन लोगों के चेहरे मास्क से पूरे ढके हुये नहीं पाये गये उनको भी सही प्रकार से मास्क पहनने की हिदायत दी गयी। फल, सब्जी, मेडिकल व किराना का सामान बेचने वालों को मास्क पहनकर ही ग्राहकों को जरूरत की चीजें दिये जाने के लिये पाबन्द किया। 

थानाधिकारी हवासिंह ने पुलिस स्टाफ के साथ, पृथ्वीराज चौहान सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, गोला बाजार, पुरानी धानण्डी के अलावा कस्बा का भ्रमण कर वीक एण्ड लॉक डाउन के तहत जारी गाईड लाईन की पालना के लिये आवश्यक कदम उठाये तथा लोगों को सावचेत किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिये अपील की गयी कि लोग बाजारों में आने के दौरान सुरक्षित तरीके से मास्क पहनकर आये तथा प्रतिष्ठानों के बाहर दो गज की दूरी बनाकर रखें। वहीं दूसरी ओर कस्बा सांभर में पृलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह, थानाधिकारी हवासिंह, उप निरीक्षक नन्दलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह जलाधंरा ने भी जयपुर ग्रामीण अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में आम लोगों को जागरूक करने के लिये पुलिस के जवानों के साथ मौजूद रहकर फ्लेग मार्च निकाला।