पूर्व सरपंच के प्रयास से जाकिर को मिला ई-रिक्शा

रिक्शा पाकर जाकिर हुसैन के छलके आंसू....

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में एलि कंपनी कॉरपोरेशन ई-रिक्शा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर सत्येंद्र शाह ने की। जिसमे सब्सिडी योजना के तहत पूर्व सरपंच कैलाश चंद मीणा के प्रयास से 7 अप्रैल को एलि कंपनी कारपोरेशन ई-रिक्शा कार्यक्रम के तहत ई-रिक्शा दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अचरोल सरपंच जमुना देवी, सरदार मल सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद मीणा चंदवाजी, जिला कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश शर्मा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तरुण शर्मा, विशिष्ट अतिथि गण गिरधारी लाल मीणा, गजानंद पारीक एली कॉरपोरेशन के सेल्स ऑफिसर हामिद हुसैन के द्वारा जाकिर हुसैन पुत्र दोनों खान निवासी चंदवाजी को 60% प्रतिशत रोजगार कार्यक्रम के तहत 60% प्रतिशत सब्सिडी पर ई-रिक्शा डिक्लीयर किया गया।