एण्डटीवी के ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ कीे हवेली में आया भूत...!

http//daylife.page

मुम्बई। कभी ऐसा सोचा है कि क्या पता आपके घर में कोई अनचाहा मेहमान हो? मिश्रा और मिर्जा ने भी ऐसा कभी नहीं सोचा था। एक दिन मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिर्जा (पवन सिंह) को हवेली के नियम-कायदों की एक पुरानी किताब मिली। उसमें कुछ नियम, निर्देश और दोनों परिवार के पुरखों ने जिन परेशानियों को सहा उसके बारे में लिखा था। कायदों की उस किताब के अनुसार हर साल कोई एक काम हवेली में कराया जायेगा, जैसे कि हवेली की मरम्मत, व्हाइट वाॅश या सामूहिक भोज। मिश्रा और मिर्जा दोनों पूरे मोहल्ले के लिये दावत का इंतजाम करने का फैसला करते हैं। वेे मोहल्ले में हरेक को न्यौता देते हैं, लेकिन बिट्टू कपूर (अनूप अवस्थी) और पप्पू पाण्डेय (संदीप यादव) को भूल जाते हैं। इस तरह छोड़ दिए जाने से उनके दिमाग में गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ता है और वो दोनों मिश्रा और मिर्जा को सबक सिखाने का फैसला करते हैं। 

बिट्टू और पप्पू उन्हें यह विश्वास दिला देते हैं कि यह हवेली भुतिया है। दोनों ही परिवार को भुतिया घटनाओं का अनुभव भी होने लगता है। इन सबसे बचने के लिये मिश्रा और मिर्जा तांत्रिक और मौलवी को बुलाते हैं। जब घर में ऐसी दुर्घटना हो तो लोग अंधविश्वास पर भी विश्वास करने लग जाते हैं! दोनों ही परिवार बुरी तरह डरे हुए थे और वो इस भुतिया अहसास से छुटकारा पाना चाहते थे। इसीलिये दोनों हवेली छोड़ देने के नतीजे पर पहुंचते हैं। क्या मिश्रा और मिर्जा का सामना होगा उस अनचाहे मेहमान से या छोड़नी पड़ेगी उन्हें हवेली? इस ट्रैक के बारे में अंबरीश बाॅबी उर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा कहते हैं, ”मुझे यह कहानी बहुत पसंद आई! 

हाॅरर मेरी पसंदीदा विधाओं में से एक है। इसलिये हमारी कहानी में यह भुतिया ट्विस्ट काफी लोगों को पसंद आने वाला है। जितना प्यार मिश्रा और मिर्जा को अपनी हवेली से है उतना ही डर उन्हें भूतों से है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चुनेगा मिश्रा और मिर्जा!“ पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं कि, ”इस सीक्वेंस की शूटिंग ने मुझे मेरे बचपन के दिनों की याद दिला दी। जब मैं अपने नानाजी के घर पर था और मुझे भुतिया अनुभव हुआ था। वहाँं एक बूढ़ी महिला की पेंंिटंग थी जो हिलती थी बिना किसी हवा के। जब भी मैं उस पेंटिंग के सामने से गुजरता था, मुझे कुछ अलग सा महसूस होने लगता था। इसलिये, जब हम सेट पर जनरल डायर की पेंटिंग के सामने शूटिंग कर रहे थे तो मुझे वो घटना याद आ गयी। यह दर्शकों के लिये काफी दिलचस्प होने वाला है।“