उत्कृष्ट कार्य के लिये तीन आरपीएस अधिकारी सम्मानित

आरपीएस अधिकारियों का एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने किया सम्मान 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रोबेशनर आरपीएस श्रीमती अनिता मीणा, सुश्री शिप्रा राजावत व रतनाराम देवासी की ओर से प्रशिक्षण के दौरान अनेक सीओ कार्यालय, थानों व अन्य कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं मे कार्यरत रहते हुये महत्वपूर्ण प्रकरणों का निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण करने, अवैध शराब माफियाओं, अवैध बजरी माफिया एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा राज्य कार्य निश्चित समय पर सम्पादित कर की गयी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा की ओर से इन सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।